ओएसएमसीएल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये की कोविड दवाएं और अन्य सामग्रियां जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भुवनेश्वर। ओडिशा के मंचेश्वर औद्योगिक एस्टेट क्षेत्र में ओडिशा स्टेट मेडिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएसएमसीएल) के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपये की कोविड दवाएं और अन्य सामग्रियां जलकर खाक हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि रविवार देर रात गोदाम में भीषण आग लगने से मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट, सलाइन और ऑक्सीजन सिलेंडर सहित भारी मात्रा में कोविड-19 सामग्री जलकर खाक हो गई। 

उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। वे गोदाम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया। सूत्रों के अनुसार, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। अभी तक नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। 

ये भी पढे़ं- हिमाचल प्रदेश: लगातार बारिश से हवाई, रेल और सड़क संपर्क टूटा, मृतकों की संख्या हुई 55

 

संबंधित समाचार