कोरोना के सर्वाधिक सक्रिय मामलों वाले राज्यों में घट रहे औसतन दैनिक मामले
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक सक्रिय मामले वाले राज्यों महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में साप्ताहिक आधार पर संक्रमण के औसतन दैनिक सक्रिय मामले घट रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की आज हुई प्रेस ब्रीफिंग में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में संक्रमण के …
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक सक्रिय मामले वाले राज्यों महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में साप्ताहिक आधार पर संक्रमण के औसतन दैनिक सक्रिय मामले घट रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की आज हुई प्रेस ब्रीफिंग में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों में से 24.77 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र के, 12.64 प्रतिशत मामले आंध्रप्रदेश के, 11.58 प्रतिशत मामले कर्नाटक के, 6.92 प्रतिशत मामले उत्तर प्रदेश के और 6.42 प्रतिशत मामले तमिलनाडु के हैं। शेष 37.66 प्रतिशत मामले देश के अन्य राज्यों के हैं।
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में साप्ताहिक आधार पर पिछले तीन सप्ताह में संक्रमण के दैनिक सक्रिय मामलों में करीब 23.9 प्रतिशत,उत्तर प्रदेश में 17.1 प्रतिशत, कर्नाटक में 16.1 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 13.77 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 6.8 प्रतिशत की गिरावट आयी है। तमिलनाडु में साप्ताहिक आधार पर संक्रमण के सक्रिय दैनिक मामले 13 से 19 अगस्त के बीच 68,984 थे जो 20 अगस्त से 26 अगस्त के बीच घटकर 53,216 हो गये और 27 अगस्त से 02 सितंबर के बीच यह घटकर 52,519 हो गया।
उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 13 अगस्त से 19 अगस्त के बीच 64,535, 20 अगस्त से 26 अगस्त के बीच 48,905 और 27 अगस्त से 02 सितंबर के बीच 53,518 रहा। आंध्रप्रदेश में 13 से 19 अगस्त के बीच साप्ताहिक आधार पर संक्रमण के दैनिक सक्रिय मामले 1,12,714 थे, जो 20 से 26 अगस्त के बीच घटकर 88,612 हो गया और 27 अगस्त से 02 सितंबर के बीच 97,272 हो गया।
कर्नाटक में यह आंकड़ा 13 अगस्त से 19 अगस्त के बीच 1,03,493 रहा, जो 20 से 26 अगस्त के बीच घटकर 82,325 हो गया और 27 अगस्त से 02 सितंबर के बीच यह 86,835 रहा। महाराष्ट्र में 13 अगस्त से 19 अगस्त के बीच साप्ताहिक आधार पर संक्रमण के दैनिक औसतन 2,00,179 सक्रिय मामले सामने आये जो 20 अगस्त से 26 अगस्त के बीच 1,66,398 रहा और 27 अगस्त से 02 सितंबर के बीच 1,86,489 रहा। साप्ताहिक आधार पर संक्रमण के दैनिक सक्रिय मामले 27 अगस्त से 02 सितंबर के बीच इन पांच राज्यों में से मात्र तमिलनाडु में घटे हैं जबकि शेष चार राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में बढ़े हैं।
