बहराइच : इमामगंज चौराहे पर कांवड़ियों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
अमृत विचार, बहराइच । जिले के नानापारा में स्थित इमामगंज चौराहे पर रविवार रात आठ बजे कांवड़ियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के समझाने पर आधे घंटे बाद धरना समाप्त हो सका।
नानपारा कांवरिया संघ कांवड़ यात्रा से पूर्व सड़क के मरम्मत कराए जाने की मांग कर रहा था। लेकिन अधिकारी वर्ग ने कोई ध्यान नहीं दिया। रविवार को कांवड़ यात्रा से पूर्व तहसील के अधिकारियों ने सड़क का मरम्मतीकरण कराया। इसके बाद शाम सात बजे से पहले सड़क की पैचिंग करवाई। डामर पड़ा होने के चलते सड़क पर कांवड़ यात्रा लेकर निकले लोगों के पैर गर्म पड़ गए। छाले पैर में देख कांवड़िया संघ नाराज हो गए। सभी ने नानपारा में इमामगंज चौराहे पर जाम लगा दिया।
तहसील और जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभी ने कहा कि कई दिनों से सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की जा रही है। लेकिन रविवार को कांवड़ यात्रा से पूर्व सड़क का कार्य कराया गया। धरने की जानकारी मिलने पर एसडीएम अजीत परेस, सीओ राहुल पांडेय, कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी ने कांवड़ियों को समझाया। इसके बाद यात्रा अगले पड़ाव के लिए रवाना हुआ।
ये भी पढ़ें - भाजपा बूथ के कार्यकर्ता को भी सदन में भेजने का काम करती है : सांसद