भाजपा बूथ के कार्यकर्ता को भी सदन में भेजने का काम करती है : सांसद

भाजपा बूथ के कार्यकर्ता को भी सदन में भेजने का काम करती है : सांसद

अमृत विचार, हंडिया/प्रयागराज । हंडिया उपरदहा गांव में रविवार को पहुंचे भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री व प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता का समाजसेवी अनिल गुप्ता व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सांसद ने गांव में लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। भाजपा सांसद संगम लाल रविवार को बनारस से अपने गृह जनपद वापस लौटते समय हंडिया उपरदहा के पास पहुंचे।

जहां समाजसेवी वैश्य आर्मी राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार साहू ने बड़ी संख्या में समाज के लोगों के साथ उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं सांसद संगम उनके आवास पर भी गये और ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं को सुना। सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्ग का बिना किसी भेदभाव के सम्मान करती है। भाजपा सभी दल के नेताओं का स्वागत करती है।

भाजपा बूथ के कार्यकर्ता को भी टिकट देकर सदन में भेजती है, उनका मनोबल बढ़ाती है। संगम लाल गुप्ता ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, देवेंद्र कुमार गुप्ता, राम जी साहू, राहुल कुमार गुप्ता, जितेंद्र साहू, पवन कुमार, महेंद्र कुमार, कल्लू राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - बहराइच : महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म, पहले भी हुए थे जुड़वा बच्चे