बहराइच : रंजिश में ग्रामीण पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल रेफर
अमृत विचार, बहराइच । जिले के बेलवा भारी गांव निवासी एक ग्रामीण पर रविवार तड़के दबंगों ने रंजिश में पहले मारापीटा। इसके बाद गले पर चाकू से वार कर दिया। जिससे युवक का गला कट गया, उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं बचाने दौड़ी पत्नी की भी दबंगों ने पिटाई की। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवाभारी निवासी राम छबीले का गांव निवासी स्वामी दयाल, धनपत आदि से पुरानी रंजिश चल रही है। रविवार तड़के चार बजे राम छबीले सौच के लिए खेत को जा रहा था। तभी स्वामी दयाल, धनपत, सर्वेश संपत, मनीष, छोटकऊ और उनकी पत्नियां आ धमकी। सभी ने रामछबीले को घर में ले जाकर लाठी-डंडों से पिटाई की। शोर सुनकर राम छबीले की पत्नी डोडी उसने बचाने का प्रयास किया तो दबंगों ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया, जिससे गर्दन कट गया।
शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने झगड़ा शांत कराया। इसके बाद घायल ग्रामीण को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर ग्रामीण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महिला ने सभी को नामजद करते हुए तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी अब हुई है। थानाध्यक्ष से वार्ता की जा रही है। केस दर्ज किया जायेगा।
ये भी पढ़ें - Prayagraj News : प्रयागराज जंक्शन पर मां के साथ सो रहा मासूम हुआ गायब, मामला दर्ज