हल्द्वानी: हैड़ाखान मार्ग 3 घंटे बाधित, आवागमन रहा ठप
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुबह तड़के हुई बारिश के चलते हैड़ाखान मार्ग पर पहाड़ का मलबा आने से करीब 3 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। मार्ग पर मलबा आने के बाद लोनिवि की पोकलैंड व जेसीबी मशीनों से रास्ता का साफ किया गया।
बारिश होने से हैड़ाखान मार्ग करीब 3 घंटे तक बाधित रहा जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।
लोनिवि के कर्मियों ने जेसीबी व पोकलैंड मशीनों से मार्ग से मलबा साफ किया तब कही जाकर आवागमन चालू हो सका। मलबा हटाने का कार्य सुबह 7 बजे से शुरू होकर 10 बजे तक चलता रहा। इस बीच तीन से चार बार मार्ग को पूरी तरह से बंद रखा गया। मार्ग से जब पहाड़ का मलबा पूरी तरह से साफ हुआ तब कही जाकर छोटे वाहनों का निकलना हुआ।
लेकिन मार्ग पर कीचड़ के चलते वाहनों चालकों को वाहन निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इधर नैनीताल प्रांतिय खंड के अधिशाषी अभियंता रतनीश कुमार सक्सेना व एई मनोज पांडेय ने हैड़ाखान मार्ग का 3 किलोमीटर तक निरीक्षण किया। कर्मचारियों को दिर्देश दिए की मार्ग पर लगातार नजर बनाए रखें। मलबा आने पर की स्थिति में आवागमन रोक दिया जाए मार्ग से मलबा हटने के बाद ही लोगों को आने-जाने दिया जाए।
डीएम के निर्देश के बाद भारी वाहनों पर लगी रोक
डीएम के निर्देश पर काठगोदाम- हैड़ाखान सिमिलिया मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया हैं। लगातार बारिश होने के चलते मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुके है जिसके चलते भारी वाहन के मार्ग पर फंस जाने से लंबे जाम की स्थिति भी बन रही थी। जिसपर अपर जिला अधिकारी अशोक जोशी ने संबंधित थानों के जरिए मार्ग पर पुलिस कर्मियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। जिसपर काठगोदाम एवं भीमताल मार्ग और काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
