मथुरा: दिन दहाड़े बुजुर्ग से सवा चार लाख रुपए की लूट
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को चौकी बाग बहादुर क्षेत्र के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक बुजुर्ग से दिन दहाड़े सवा चार लाख रूपये लूट लिये और फरार हो गये। मूलरूप से राजस्थान निवासी रमेशचन्द्र मीना आज लगभग सवा 11 बजे चौकी बाग बहादुर स्थित पंजाब नेशनल …
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को चौकी बाग बहादुर क्षेत्र के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक बुजुर्ग से दिन दहाड़े सवा चार लाख रूपये लूट लिये और फरार हो गये। मूलरूप से राजस्थान निवासी रमेशचन्द्र मीना आज लगभग सवा 11 बजे चौकी बाग बहादुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से सवा चार लाख रूपए निकालकर अपने मथुरा स्थित आवास जा रहे थे।
वह बैंक से बाहर निकलकर अपने घर जाने के लिए मुड़े तभी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उनका नोटो से भरा थैला छीन लिया और फरार गए। बुजुर्ग ने शोर भी मचाया लेकिन जब तक लोग वहां आते और घटना को समझते, लुटेरे भाग गये थे। ऐसा मालूम पड़ता है कि युवक बैंक के अन्दर ही बुजुर्ग की रेकी कर रहे थे।
घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना का अनावरण करने के लिए पांच टीमें लगा दी गईं हैं। फिलहाल पूरे जिले में वाहनों की चेंकिंग कराकर लुटेरों की तलाश की जा रही है।
