अयोध्या : प्राइमरी की तर्ज पर अब जूनियर के छात्रों के लिए भी वर्क बुक
अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित जूनियर स्कूलों के बच्चों के लिए भी अब वर्क बुक व्यवस्था लागू की जा रही है। पहले वर्क बुक से पढ़ाई केवल प्राइमरी के छात्रों के लिए ही थी। दावा किया जा रहा है इससे जूनियर के बच्चों को अध्ययन में आसानी होगी।
इसके तहत जूनियर के बच्चे गणित, विज्ञान, कृषि व दूसरे विषयों की वर्क बुक के जरिये आकर्षक तरीके से समझेंगे और सीखेंगे। बच्चे वर्क बुक में दिये पाठ्यक्रम वार सवाल और गतिविधियों का अभ्यास करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में प्राइमरी की तर्ज पर पहली बार कक्षा छह, सात व आठ के बच्चों के लिए वर्क बुक की व्यवस्था की जा रही है।
बीएसए संतोष कुमार राय ने ने बताया कि वर्क बुक से बच्चे जल्दी सीखते हैं। बच्चे पुस्तकों से पढ़ाई करेंगे। बच्चे वर्क बुक में सीधे सवालों का अभ्यास करेंगे। बच्चों को वर्क बुक से पाठ्यक्रम को समझने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि पहली बार जूनियर के बच्चों के लिए वर्क बुक लागू की गईं हैं। इसे लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देशित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें -हरदोई : नहाने गए छात्र की सई नदी में डूब कर मौत
