लखनऊ: बिल्डर पर युवती ने अपहरण समेत लगाए संगीन आरोप, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/अमृत विचार। इंदिरा नगर की एक युवती ने मड़ियांव थाने में शहर के एक बिल्डर, उनके भाई और पत्नी पर अपहरण समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता आरोपी बिल्डर की दुकान में ब्यूटी पार्लर चलाती है। पीड़िता वर्ष 2018 में बिल्डर व उसके रिश्तेदारों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज करा चुकी है। ये मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है।

पीड़िता ने मड़ियांव पुलिस को दी तहरीर में बताया बीती 22 जून दोपहर 3:30 बजे वह मड़ियांव के लिए खदरा से ऑटो पकड़ने जा रही थी। इसी बीच एक अपरिचित व्यक्ति उससे बातचीत करने लगा। आरोपित ने उससे कहा कि वह एसी/एसटी एक्ट के मुकदमें के बारे में जानकारी लेना चाहता है। 

युवती ने उस शख्स से बात करने से मना कर दिया। आरोप है कि इस पर आरोपी रास्ता रोक एससी/एसटी एक्ट मुकदमें को वापस लेने के लिए धमकाने लगा। इसी बीच उसका अपरहण कर लिया अज्ञात भवन में ले जाया गया। जहां पर ब्लैंक एफिडेविड पर जबरन हस्ताक्षर का दबाव बनाया गया। इनकार करने पर उसके नाजुक अंगों को मोमबत्ती से जलाया गया। 

आरोपित ने उसके कपड़े फाड़ नुकीले चीजों से यातनाएं देने लगा। आरोपित ने जबरन एफिडेविड पर हस्ताक्षर करा लिए। युवती ने बताया कि किसी तरह वह दबंगों से चंगुल से बचकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने मड़ियांव थाने में लिखित शिकायत देते हुए बिल्डर विनय गोपलानी भाई कमल और पायल गोपलानी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में चली तबादला एक्सप्रेस: आठ चौकी इंचार्ज समेत 14 के कार्य क्षेत्र में बदलाव, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार