Jobs in UP: प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में 196 पद पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ अमृत विचार। प्रदेश भर के नर्सिंग कॉलेजों में संविदा पर 196 शैक्षिक पद पर शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए 31 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज में यहां विभिन्न शैक्षिक पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।अधिकतम उम्र 68 वर्ष एवं संविदा कार्यकाल दो वर्ष का रखा गया है। 

इसमें प्रोफेसर कम प्राधानाचार्य के तीन, उप प्रधानाचार्य के तीन, प्रोफेसर के एक, एसोसिएट प्रोफेसर के 25, असिस्टेंट प्रोफेसर के 28, ट्यूटर के 135 पद हैं। यह आवेदन राजकीय नर्सिंग कॉलेज आगरा, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कन्नौज, जालौन, बदायूं, आजमगढ़, बांदा, अंबेडकर नगर, सहारनपुर एवं स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों के नर्सिंग कॉलेज अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग कानपुर, झांसी के लि मांगे गए हैं।

 

संबंधित समाचार