मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा: बारिश में मकान गिरने से मां-बेटी की मौत, पति घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाना इलाके में रविवार तड़के तेज बारिश के कारण एक मकान की छत गिर जाने से मलबे में दबकर महिला और उसकी छह वर्षीय बेटी की मौत हो गयी जबकि उसका पति घायल हो गया। 

उप जिलाधिकारी परमानंद झा ने रविवार को बताया कि नियाजुरा गांव में तड़के 3.30 बजे बारिश के कारण घर की छत गिरने से कविता (26) और उसकी छह वर्षीय बेटी की मौत हो गई जबकि उसका पति अक्षय कुमार घायल हो गया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। 

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजन को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को तथा मकान क्षतिग्रस्त होने पर भी मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-सीओ साहब! मैं डेढ़ वर्षों से भाग रहा हूं, पत्नी जेल में है..., आत्मसमर्पण करने आया हूं- पोस्टर लिए थाने पहुंचा आरोपी 

संबंधित समाचार