Jalaun News: आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
जालौन में आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो की मौत।
जालौन में आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
जालौन, अमृत विचार। रामपुरा थाना के अंतर्गत अलग-अलग गांव में आकाशीय बिजली ने सितम ढहा दिया। महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काले काले मेघों के बीच हो रही गड़गड़ाहट से लोग दहशत में आ गए है।
जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुसेपुरा निवासी चंद्रशेखर दोहरे 45 वर्ष अपने घर से भैंसों को चराने के लिए पहूज नदी के किनारे गया हुआ था। तभी0 अचानक आसमान में हुई जोरो की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली उस पर गाज बनकर गिर गई। इससे वह झुलस कर अचेत हो गया। वहीं आसपास खेतों में जानवरों को चरा रहे अन्य चरवाहों ने इसकी सूचना गांव में दी।
सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और झुलसे पड़े चरवाहे को अचेत अवस्था में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ ग्राम मल्हानपुरा निवासी विश्राम सिंह निषाद की सबसे बड़ी पुत्री प्रभा देवी 25 वर्ष बारिश के दौरान घर की छत पर बनी झोपड़ी में लेटी हुई थी। तभी जोरों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिर गई। जिससे झोपड़ी के अंदर चारपाई पर लेटी महिला झुलस कर अचेत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और वह आनन-फानन में उसे लेकर रामपुरा अस्पताल पहुंचे। यहां पर चकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर आवश्यक कार्रवाई की है। आकाशीय बिजली की दो घटनाओं से इलाके में सनसनी फैली हुई है। आसमान में काले बादलों के बीच होने वाली गड़गड़ाहट से हर कोई डरा हुआ है।
