काशीपुरः ट्रांसफार्मर न बदलने पर ग्रामीणों ने किया ऐसा काम, तत्काल मिल गया नया ट्रांसफार्मर

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। चार दिनों से खराब विद्युत ट्रांसफार्मर पूर्व विधायक के हस्तक्षेप के बाद ही बदल दिया है। कॉलोनीवासियों ने वहां ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाए जाने की मांग रखी है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में पिछले चार दिनों से 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जलकर खराब हो गया था। कॉलोनीवासी इस ट्रांसफार्मर को बदले जाने के लिए लगातार बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे थे। लेकिन, विभागीय अधिकारी टालमटोल कर रहे थे।

शनिवार को कॉलोनीवासियों का आक्रोश भड़क उठा। दर्जनों की संख्या में लोग वार्ड पार्षद कुलवंत सिंह के नेतृत्व में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा की कोठी पर पहुंच गए। वहां महिलाओं व अन्य लोगों ने धरना दे दिया। उन्होंने पूर्व विधायक चीमा के समक्ष विद्युत कटौती व ट्रांसफार्मर फूंकने की परेशानी रखी।

कॉलोनीवासियों का कहना था कि वहां करीब डेढ़ सौ से अधिक कनेक्शन हैं। लेकिन ट्रांसफार्मर का लोड नहीं बढ़ाया गया है। ओवरलोड होने की वजह से ट्रांसफार्मर बार-बार फुंक रहा है। ऐसे में गर्मी से जूझ रहे लोगों को परेशानी हो रही है। पूर्व विधायक चीमा ने विद्युत विभाग के अधिकारी को फोन किया तो बताया गया कि वहां नया ट्रांसफार्मर रखवा दिया गया है। चीमा ने उनसे ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाए जाने को कहा है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश पंजीकरण तिथि बढ़ाने की मांग, छात्र नेताओं ने शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

संबंधित समाचार