हरदोई : विशेष लोक अदालत में एक ही दिन में निपटे 80 मामले

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। अदालतों में बढ़ते मुकदमों की गति में लोक अदालतों ने अंकुश लगाने में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। धीरे-धीरे आमजनता लोक अदालतों के प्रति जागरूक हो रही है। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी न्यायाधीश शमसुल हक ने  शनिवार को आयोजित विशेष लोक अदालत का शुभारंभ करते हुए उक्त विचार व्यक्त किये। इसके पूर्व न्यायाधीश हक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ अपर जिला जज सुधाकर दुबे ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके विशेष लोक अदालत का शुभारंभ किया। 

इस मौके पर मोटर दुर्घटना अधिकरण के पीठासीन अधिकारी न्यायाधीश हक ने कहा कि लोक अदालतों से आमजनता को काफी राहत मिलती है क्योंकि लोक अदालत के माध्यम से मुकदमे का निपटारा हो जाने से पीड़ितों के समय व धन की बचत होती है और उन्हें बेवजह कचहरी के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं। और समाज में आपसी प्रेम व्यवहार का वातावरण कायम होता है। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं के सहयोग से इस विशेष लोक अदालत में मोटर दुर्घटना सम्बन्धी कुल अस्सी मामलों को पक्षकारों की आपसी रजामंदी के आधार पर निपटाकर 1,01,34000 रुपये की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में भुगतान करने का फरमान जारी किया है। 

इस विशेष लोक अदालत में बीमा कम्पनी के अधिवक्ता प्रदीप जैन, एसकेसिंह,संजीव दुबे, विमलेश चन्द्र, संजीव सिंह , श्रवण दीक्षित के अलावा अधिवक्ता संजय त्रिपाठी, योगेंद्र पाल सिंह, मो. अहमर समेत बड़ी संख्या में वादकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -रायबरेली में दर्दनाक हादसा: नहाते समय तालाब में डूबे सात बच्चे, पांच की मौत

संबंधित समाचार