लखनऊ: शोरूम में युवती के गाल पर जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
अमृत विचार, लखनऊ। कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत हीवेट रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरुम में घुसे शख्स ने एक युवती की गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। युवती और उस शख्स के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी वायरल हुआ था।
इसके बाद कैसरबाग पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र तिवारी ने बताया कि गोमतीनगर थानाक्षेत्र की रहने वाली पूनम गौतम हीवेट रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरुम में काम करती है। गुरूवार दोपहर वह शोरूम में मौजूद थी।
इसी बीच एक युवक शोरुम के भीतर आ गया। उसने कुर्सी पर बैठी पूनम के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद आरोपित काउंटर मौजूद अन्य शोरूम कर्मी से भी मारपीट करने लगा। विरोध होने पर आरोपी शोरूम से बाहर भाग निकला।
हालांकि मारपीट की घटना शोरूम में लगे सीसी कैमरे में रिकार्ड हो गई। जिसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूनम की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: प्रेमिका के घर प्रेमी की बांके से काटकर निर्मम हत्या, प्रेमिका घायल, जानें पूरा मामला
