खटीमा: आईएमए ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 25 लाख का चेक
आईएमए ने यूसीसी पर किया सरकार के कदम का समर्थन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रतिनिधि मंडल की हुई बैठक
खटीमा, अमृत विचार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए का चेक सौंपा। उन्होंने समान नागरिक संहिता यूसीसी पर उत्तराखंड सरकार के कदम का समर्थन किया।
आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सीएस जोशी ने बताया कि गुरुवार को देहरादून में आईएमए के प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री धामी से मीटिंग हुई। जिसमें आईएमए की ओर से यूसीसी पर उत्तराखंड सरकार के कदम का समर्थन किया गया। इस बीच मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में 50 बेड से कम के अस्पतालों में क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में छूट को लेकर आईएमए की मांग पर सार्थक रुख दिखाया।
आईएमए के प्रतिनिधिमंडल में नेशनल आईएमए के स्टेट कोआर्डिनेटर डॉ. डीडी चौधरी, आईएमए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जोशी, प्रदेश सचिव डॉ. अजय खन्ना, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. संध्या भटनागर, कोषाध्यक्ष डॉ. संजय उप्रेती, डॉ. दिनेश सिंह, हल्द्वानी शाखा अध्यक्ष डॉ. जेएस भंडारी शामिल रहे।
