Unnao BSA ने शंकरपुर प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, मिड डे मील खाकर देखी गुणवत्ता, बच्चों से पूछे ये सवाल
उन्नाव में बीएसए ने शंकरपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
उन्नाव में बीएसए ने शंकरपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिड डे मील खाकर उसकी गुणवत्ता भी देखी। इसके साथ ही बच्चों से सवाल भी पूछे।
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव की नवागंतुक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सिकंदरपुर सरोसी अंतर्गत शंकरपुर सराय प्रथम के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता देखी। बीएसए ने कक्षा में जाकर छात्र-छात्राओं से सवाल जबाव किये। जहां बच्चों ने सही जबाव दिए । जिस पर उन्होने बच्चों और शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने मौजूद शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की संख्या बढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश भी दिये।
शुक्रवार सुबह गंगाघाट क्षेत्र के सिकंदरपुर सरोसी अंतर्गत शंकरपुर सरायं प्रथम के प्राथमिक विद्यालय में नवागंतुक बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह पहुंची। इस दौरान बीएसए ने दस्तावेजों का निरीक्षण करने के साथ ही बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया। जहां बच्चों की संख्या संतोष जनक मिली। जिसके बाद उन्होंने कक्षा चार, पांच, छह के छात्र-छात्राओं से सवाल जबाव किये।
इस दौरान उन्होंने बच्चों से महात्मा गांधी, पहाड़े जैसे तमाम सवाल बच्चों से किये। जिस पर बच्चों ने उनका सही जबाव दिया। बच्चों के सही जबाव देने पर उन्होंने शिक्षकों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि निरीक्षण में सब कुछ संतोष जनक मिला है।
उन्होंने कहा कि बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए अभियान चलाते हुए अभिभावकों को बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय भेजने को प्रेरित करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी विद्यालय में शिक्षक बिना कारण के अनुपस्थित मिलते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
