अयोध्या में सांसद के साथ कल साधु-संत करेंगे वंदे भारत ट्रेन का स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पीएम मोदी गोरखपुर से करेंगे रवाना, रविवार से नियमित होगा संचालन

अयोध्या, अमृत विचार। सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर गोरखपुर से रवाना करेंगे। दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर गोरखपुर से छूटने के बाद ट्रेन शाम 6 बजे अयोध्या पहुंचेगी। ट्रेन के स्वागत के लिए यहां सांसद लल्लू सिंह की अगुवाई में अयोध्या के साधु-संत व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। दो मिनट के ठहराव के बाद वंदे भारत अयोध्या धाम स्टेशन से लखनऊ की ओर रवाना हो जाएगी।
      
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन अयोध्या को एक बड़ी सौगात है। ट्रेन के स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार को भाजपा के सभी पार्टी कार्यकर्ता और साधु-संत स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार चौबे के मुताबिक स्टेशन को फूलों से सजाया जाएगा, विशिष्टजनों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। 9 जुलाई को ट्रेन का संचालन शुरू होगा। ट्रेन गोरखपुर से सुबह छह बजकर 5 मिनट पर चलने के बाद 8 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। लखनऊ से शाम 7 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन चलेगी और रात 9 बजकर 13 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी। दोनों ही तरफ से इसका ठहराव दो मिनट का ही होगा।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : सात हाईकोर्ट को मिलेंगे नए मुख्य न्यायाधीश

संबंधित समाचार