हल्द्वानी: फिल्टर प्लांट में आई भारी मात्रा में सिल्ट, दिनभर रही जलापूर्ति ठप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला का जलस्तर बढ़ने से शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट में भारी मात्रा में सिल्ट आ गई। इससे गुरुवार को पानी की आपूर्ति ठप रही। जल संस्थान के सहायक अभियंता और फिल्टर प्लांट इंचार्ज नीरज तिवारी ने बताया कि बारिश के कारण भारी मात्रा में सिल्ट जमा होने से फिल्टर प्लांट से पानी की आपूर्ति बंद की गई।

उन्होंने बताया कि 11:30 बजे प्लांट बंद किया गया। इसके बाद फिल्टर में जमा सिल्ट को साफ किया गया। उन्होंने बताया कि बैराज इंचार्ज मनोज तिवारी से 7 बजे बाद बैराज के गेट बंद करने की सूचना मिली। बताया कि रात 10 बजे तक पानी की आपूर्ति सुचारू हो पाएगी। इधर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लौशाली ने बताया कि फिल्टर प्लांट बंद होने से गुरूवार को पानी की आपूर्ति बंद रही। उन्होंने बताया कि सुबह लोगों को पानी की आपूर्ति की गई थी। इसके बाद दिनभर पानी की आपूर्ति ठप रही। वैकल्पिक तौर पर पानी की आपूर्ति के लिए समस्याग्रस्त क्षेत्रों में 24 टैंकरों को भेजा गया। 

तीन जगह ट्यूबवेल खराब होने से जलसंकट 
जल संस्थान के सहायक अभियंता रवींद्र कुमार ने बताया कि चांदनी चौक घुड़दौड़ा का ट्यूबवेल भी खराब हो गया है। काठगोदाम जल निगम स्थित ट्यूबवेल और हीरा नगर स्थित ट्यूबवेल को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। काठगोदाम जल निगम स्थित ट्यूबवेल एक सप्ताह से अधिक बीतने पर भी ठीक नहीं किया जा सका है। जबकि हीरा नगर का ट्यूबवेल तीन दिन पूर्व खराब हुआ था।

 

संबंधित समाचार