पीएम मोदी ने किया पूरा किया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना : राज्यमंत्री 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर को भारतीय संविधान के दायरे में लाने और एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान (झंडा) के विरोध में सबसे पहले आवाज उठाने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी थे, उन्होंने अखंड भारत की स्थापना के लिए 23 जून को बलिदान दिया था।उनका यह स्वप्न स्वतंत्रता प्राप्ति के 70 वर्ष बाद तब पूरा हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने अगस्त 2019 में संसद में संविधान के अनुच्छेद 370 एवं 35-A को समाप्त करने का बिल पारित कराया और इसके बाद ही जम्मू कश्मीर भारत देश का सही मायनों में अभिन्न अंग बना। यह बातें गुरुवार को लोकसभा प्रभारी व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने भाजपा जिला कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर कहीं। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल की अध्यक्षता में  किया गया था। राज्यमंत्री ने शहर के सुपर मार्केट स्थित पार्क में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। 

उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा, अलग संविधान, देश के अन्य प्रदेशों के नागरिकों के जम्मू कश्मीर में प्रवेश के लिए परमिट की आवश्यकता जैसी जिन शर्तों और नियमों के साथ जम्मू कश्मीर को भारत में शामिल किया गया था, डॉ. मुखर्जी प्रारंभ से ही उसके विरोध में थे। उन्होंने इसके लिए बाकायदा जम्मू कश्मीर जाकर अपना विरोध दर्ज कराया लेकिन चाहकर भी उनका यह स्वप्न उनके जीते जी पूरा नहीं हो पाया और रहस्यमय परिस्थितियों में 23 जून 1953 को उनकी मृत्यु हो गई।

मंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी को जम्मू कश्मीर एवं देश की अखंडता के लिए बलिदान देने वाले पहले व्यक्ति के तौर पर जाना गया, इसीलिए देश उनकी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाता है। नई शिक्षा नीति को लागू करना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शिक्षा अभिव्यक्ति ही है।वह दिन दूर नहीं जब भारतीय जनसंघ जिसने बाद में भारतीय जनता पार्टी का स्वरूप लिया के संस्थापक डॉ. मुखर्जी की राष्ट्रीय एकता व अखंडता की भावना सशक्त होकर भारत को विश्व के श्रेष्ठ राष्ट्र के रूप में स्थापित करेगी।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2024 में पुनः देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक आरबी सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा व पशुपति शंकर बाजपेई, जिला उपाध्यक्ष बीरेन्द्र बहादुर सिंह, देवेन्द्र सिंह, जिला महामंत्री अमरेश मौर्या शरद सिंह, जिला मंत्री विवेक शुक्ला, विजय सिंह, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सुधा अवस्थी, मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, रामजी श्रीवास्तव, विधानसभा मीडिया प्रभारी सुशील शुक्ला सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -हमीरपुर में कोर्ट मैरिज करने आए प्रेमी युगल को लेकर हुआ जबरदस्त हंगामा, कोतवाली ले गई पुलिस

संबंधित समाचार