रामनगर: ब्रेकिंग - दो पक्षों के बीच उपजे विवाद में महिला की मौत...पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम वासीटीला क्षेत्र में खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में  उपजे विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।  विवाद के चलते दोनों पक्षों में गाली गलौज व मारपीट इतनी बढ़ गई कि मौके पर फावड़े एवं लाठी-डंडों का  प्रयोग किया गया। घटना में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए।

जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।  जानकारी मिलने के बाद एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी भी घटना की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे।

घटना के संबंध में एक पक्ष के घायल भूपेंद्र ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले हरपाल सिंह से यह विवाद हुआ था जिसके बाद उसका आरोप है कि हरपाल के परिवार के कई लोग मौके पर पहुंच गए उन्होंने उनके साथ लाठी-डंडे व फावड़े से हमला कर दिया।जिसमें उसकी मां पार्वती देवी 52 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई जबकि वह घटना में स्वयं एवं उसका भाई चंद्रशेखर एवं बहन मंजू भी घायल हो गए। उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे चंद्रशेखर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया वहीं दूसरे पक्ष से अमित राजबाला और रासु देवी भी चोटिल हुई है पुलिस मामले की जानकारी में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि मृतक महिला के शव का पंचायत नामा भरने की कार्रवाई की गई है तथा शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा उन्होंने बताया कि इस मामले में परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार