गरीब समाज का सर्वांगीण विकास चाहता है विहिप: राकेश दुबे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अवध प्रांत के नि:शुल्क छात्रावास मे दान किया पंखा

बहराइच, अमृत विचार। तहसील मोतीपुर मे विश्व हिन्दू परिषद की ओर से संचालित नि:शुल्क छात्रावास को विभाग अध्यक्ष ने पंखा दिया। साथ ही अन्य मदद का आश्वासन दिया है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से बहुसंख्यक समाज की ओर से छात्रावास संचालित है। जिसमे विद्यार्थियों के लिए रखना, खाना, पढ़ना सब नि:शुक्ल है। 

विश्व हिंदू परिषद विभाग अध्यक्ष डॉ. राकेश दुबे की ओर से छात्रावास मे रह रहे गरीब बच्चों के लिए गर्मी से राहत के लिए  पंखा लगवाया गया। जिससे बच्चों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, और हमरा आने वाला भविष्य सुनहरा हो। विश्व हिन्दू परिषद हिन्दुओ को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भी करता है।

 इस छात्रावास का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब शोषित बच्चों को मुफ्त में रहने खाने की व्यवस्था देना देना है। सेवा विभाग नि:शुल्क छात्रावास के संचालक अशोक सिंघल  व विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह के द्वारा इस छात्रावास का पुरा ख्याल रखा जाता है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: रेलवे अंडरपास में भरा बरसात का पानी और कीचड़, आवागमन बाधित

संबंधित समाचार