कानपुर : छात्रा को अगवा कर किया रेप, डाला धर्मांतरण का दबाव
अमृत विचार, कानपुर । इंस्टाग्राम में लकी नाम से आईडी बनाकर दोस्ती की, फिर मिलने के बहाने स्कूल जाते समय छात्रा को अगवा किया। होटल में ले जाकर रेप किया और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था, तभी गोपनीय सूचना पर पुलिस पहुंच गई और छात्रा के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी झांसी के रहने वाले हैं।
शिवराजपुर की रहने वाली नाबालिग छात्रा ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले लकी से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी। चैटिंग के दौरान उसने अपना नाम लकी बताया और बातचीत करने लगा। बातचीत का सिलसिला शुरू होने के बाद लकी ने मिलने के लिए कहा। मना करने पर उसने धमकी दी कि बातचीत की रिकॉर्डिंग और उसकी अश्लील फोटो है। अगर नहीं मिलोगी तो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो उसने बात करना बंद कर दिया।
पीड़िता के अनुसार बुधवार की सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकली थी। इसी दौरान लकी अपने एक साथी गुड्डू के साथ आ गया और बात करने के बहाने उसे अपनी कार में बैठा लिया। कार में बैठाने के बाद वह उसे लेकर कल्याणपुर पहुंचा और एक होटल में कमरा बुक कराया। कमरे में जाने के बाद उसने जबरन दुराचार किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब लकी ने रेप के बाद धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया, तब उसे पता चला कि लकी का असली नाम लकी खान है।
इसी बीच शक होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही कल्याणपुर पुलिस ने होटल में छापा मारा। छापे में छात्रा के साथ दोनों आरोपी पकड़े गए। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में झांसी के नवाबाद निवासी लकी खान और सुहेब खान हैं। पुलिस के अनुसार छात्रा हिंदू धर्म की है। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर परिजनों को जानकारी दी। दोनों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के साथ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। गुरुवार को छात्रा के बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
धनंजय पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : हेड जेल वार्डन के खिलाफ पारित दंडात्मक किराया वसूली आदेश पर रोक
