बरेली: जालसाज कमेटी संचालक ने निवेशक के हड़पे 3.90 लाख रुपये, रुपये मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
बरेली, अमृत विचार : जालसाज कमेटी संचालक ने पांच वर्ष में रुपये दोगुने करने का झांसा देकर महिला से लाखों रुपये हड़प लिए। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: पति ने पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला, अंजाम देने के बाद फरार
कटरा चांद खां की रानी बी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि घेर जाफर खां निवासी सरताज ने बताया कि वह कमेटी संचालित करता है। कमेटी जमा की गई धनराशि पर ब्याज देगी। जरूरत पर रुपये वापस कर दिए जाएंगे। रानी बी ने बताया कि सरताज की बातों पर भरोसा कर वह 8 हजार रुपये प्रतिमाह जमा करने लगीं।
4 वर्ष में उसने 3.90 लाख रुपये जमा कर दिए। मोहल्ले का होने के वजह से वह सरताज पर भरोसा करती रहीं। जरूरत पर जब रुपये मांगे, तब सरताज टाल मटोल करने लगा। तकादा करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें - कांवड़ियों के मार्ग में अगर पाई गई अव्यवस्था तो नपेंगे संबंधित अधिकारी- मंडलायुक्त
