हल्द्वानी: उफान पर सूर्या नाला, पुलिस ने संभाली कमान
हल्द्वानी, अमृत विचार। लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले उफान पर हैं। बुधवार को भी सूर्या नाला उफान पर आ गया और फिर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। इधर, काठगोदाम पुलिस भी लगातार एनाउंसमेंट के जरिये लोगों से गौला नदी से दूर रहने की अपील कर रही है।
बुधवार सुबह के बाद अचानक सूर्या नाले में पानी बढ़ने लगा। बावजूद इसके लोग बहाव के बीच नाले को पार कर रहे थे। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो चोरगलिया थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद नाले से गुजरने वाले यातायात को कुछ देर के लिए रोक दिया गया।
इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पानी कुछ कम होने के बाद पुलिस ने नाले के बीच एक बस खड़ी की, जिसकी आड़ से बाइक सवारों को निकाला गया। इधर, गौला नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक लगातार एनाउंसमेंट के जरिये लोगों से नदी से दूर रहने की अपील कर रहे हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक किसी भी दशा में अपने वाहनों को नदी, नालों से पार कराने का प्रयास न करें। सुरक्षित स्थान पर खड़े रहे, किसी चट्टान या पहाड़ी के किनारे वाहन खड़ा ना करें। आपातकालीन स्थिति होने पर डायल 112 तथा नैनीताल पुलिस के जिला कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 पर सूचित करें।
