Hardoi Accident : ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

साण्डी में दहर झील की पुलिया पर हुआ हादसा

साण्डी/हरदोई, अमृत विचार। दहर झील पुलिया पर एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की वहीं पर मौत हो गई, जबकि उस पर सवार युवक ज़ख्मी हो गया। जिसे पहले सीएचसी लाया गया, जहां से मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया है। हादसा होते ही ड्राइवर ट्रैक्टर ले कर भाग निकला। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया, साथ ही हादसे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

बताया गया है कि बुधवार की दोपहर थाने के छितरामऊ गांव निवासी 25 वर्षीय शिवम पुत्र अनूप अपने पड़ोसी 24 वर्षीय सौरभ के साथ बाइक से कस्बे की तरफ आ रहा था। इसी बीच रास्ते में दहर झील पुलिया पर सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी,इस हादसे में शिवम की वहीं पर मौत हो गई और सौरभ ज़ख्मी हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर ले कर हरदोई की तरफ भाग निकला। इसका पता होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई।  

वहां पहुंची पुलिस ने ज़ख्मी हुए युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां के डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।इस बारे में एसएचओ एसके मिश्र ने बताया कि फिलहाल अभी कोई तहरीर नही आई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें -पेंशन फॉर्म पर हस्ताक्षर के बहाने बेटों ने पिता से किया बड़ा फ्रॉड, मारपीट कर घर से निकाला

संबंधित समाचार