संभल: कूड़े के ढेर में मृत मिले पशु, लोगों में रोष...जेसीबी से गड्ढा खोदकर दबाए पशुओं के शव

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मोहल्ला हल्लू सराय में जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर दबाए गए पशुओं के शव

संभल, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हल्लू सराय में कूड़े के ढेर में पशुओं के शव मिलने से लोगों में रोष पनप गया। इनमें एक गोवंश पशु भी शामिल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर पशुओं के शव दबा दिए।

मोहल्ला हल्लू सराय में महाराणा प्रताप चौक के पास पड़े कूड़े के ढेर में मंगलवार की सुबह मृत पशु मिले। दो पशुओं के शव दिखाई दे रहे थे। इनमें एक गोवंशीय पशु था।

इसके अलावा कट्टे में भी मृत पशु थे। जानकारी होने पर आसपास के लोगों में रोष पनप गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी हासिल की। इसके बाद नगर पालिका से जेसीबी मंगा कर गड्ढा खोदकर शव दबा दिए गए।

ये भी पढ़ें:- संभल : मकान मालिक ने सड़क पर फेंका किराएदार का सामान, महिला ने कलेक्ट्रेट में खाया जहर

संबंधित समाचार