Kanwar Mela 2023: हरी के द्वार खुल गए हैं शिवभक्तों के लिए, पिछले बार का रिकार्ड टूटने की उम्मीद

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हरिद्वार, अमृत विचार। आज से कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है। गंगाजल उठाने के लिए आज शिवभक्त हर की पैड़ी पहुंचेंगे। पिछली बार से अधिक कांवड़ियों की हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है। सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी और यातायात प्रबंधन के कड़े इंतजाम किये गए हैं। पिछली बार 3.80 कांवड़ियों ने हरिद्वार से जल उठाया था। इस बार 5 करोड़ कांवड़ियों की हरिद्वार पहुंच सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर कावड़ियों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया जाएगा।   

कांवड़ियों के वाहनों के लिए बैरागी कैंप, गौरीशंकर नीलधारा, पंतद्वीप, लालाजी वाला, चमगादड़ टापू, रोड़ीबेलवाला, भारत माता मंदिर के पास पार्किंग बनाई गई है। प्रमुख पार्किंग में बैरागी कैंप में इस बार आठ प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। यहां कांवड़ियों के लिए पथ प्रकाश, पेयजल शौचालय की व्यवस्था की गई है। शहर में करीब एक हजार अस्थाई और मोबाइल शौचालयों की सुविधा मिलेगी। 600 अतिरिक्त कर्मचारियों को सफाई कार्य पर लगाया गया है। 400 कर्मचारी रात को सफाई करेंगे। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

कांवड़ियों के लिए 21 स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गई है। चिकित्सकों और स्टाॅफ की तैनाती कर सभी स्वास्थ्य शिविर शुरू कर दिए गए हैं। तीन शिफ्टों में 24 घंटे कांवड़ियों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। शिविर के पास एक इमरजेंसी एंबुलेंस की तैनाती की गई। इमरजेंसी में मरीज को निकटम सीएचसी, संयुक्त अस्पताल, मेला और जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया जाएगा। सीएमओ डॉ. मनीष दत्त, एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने व्यवस्थाओं को परखा। पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है।

ड्रोन से रखी जा रही नजर

मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी, अर्द्धसैनिक बलों के अलावा प्रशिक्षु भी तैनात कर दिए गए हैं। बैरागी कैंप में निगरानी के लिए लाइट हाउस बनाए गए हैं। ड्रोन से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने सोमवार को व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: नए सत्र की किताबें नहीं पहुंची स्कूलों में, शिक्षण कार्य प्रभावित
 

 

संबंधित समाचार