मेक्सिको में अमेरिका से आ रही बस पलटी, 8 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेक्सिको सिटी। मध्य मेक्सिको में ज़ाकाटेकास-साल्टिलो राजमार्ग पर सोमवार को अमेरिका से आ रही एक यात्री बस पलटने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गए। नेशनल सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेशन ने ट्विटर पर कहा कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 6.30 बजे (1230 जीएमटी) में ज़ाकाटेकास के कॉन्सेपसियन डी ओरो शहर के रोकामोंटेस जिले में हुई। 

स्थानीय मीडिया के अनुसार, बस अमेरिका में निवास कर रहे मेक्सिकन नागरिकों को गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए उनके गृहनगर जाकातेकास और अगुआस्कालिएंट्स लेकर जा रही थी। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना बारिश के बाद चिकनी सड़क पर तेज गति से गाड़ी चलाने और बस चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण हुई। दुर्घटना के बाद, पैरामेडिकल के लोगों ने घायलों का इलाज किया और गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती किया।

ये भी पढे़ं- अमेरिका ने की सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की निंदा, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कही ये बात...

 

 

संबंधित समाचार