रुद्रपुर: तीन बदमाशों ने चाकू से वार कर लूटा मोबाइल

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

स्थानीय लोगों ने एक आरोपी दबोचा, दो फरार

घटना को लेकर एसपी सिटी ने पुलिस को लगाई फटकार

रुद्रपुर, अमृत विचार। मेडिकल स्टोर कर्मी पर तीन बदमाशों से चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। 

जानकारी के अनुसार खेड़ा कॉलोनी निवासी राजाराम शहर के एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। रविवार की देर रात वह मेडिकल स्टोर से काम कर वापस घर लौट रहा था कि अचानक रास्ते में तीन युवक उसे मिले और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे।

जब युवक ने विरोध किया तो युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और एक आरोपी युवक को दबोच लिया, जबकि दो बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

घटनास्थल से पीड़ित ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी। आरोप था कि सूचना देने के काफी देर तक संबंधित चौकी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और लोगों द्वारा घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया।

सोमवार की सुबह जब पुलिस लापरवाही की सूचना एसपी सिटी मनोज कत्याल को मिली तो उन्होंने संबंधित चौकी पुलिस से नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस को सुपुर्द करने के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। चौकी प्रभारी केसी आर्या ने बताया कि पुलिस प्रकरण की पड़ताल कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: नकली शराब की फैक्ट्री प्रकरण की जांच को एसआईटी का गठन
 

 

संबंधित समाचार