संभल : कर्ज में डूबे प्रापर्टी डीलर ने खाया सल्फास, हालत गंभीर
पत्नी ने अज्ञात पर लगाया जहर देने का आरोप, सीएचसी में उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर
सीएचसी में जहर खाए युवक का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। मोहल्ला लक्ष्मण गंज में प्रापर्टी डीलर ने सोमवार की सुबह 10 बजे सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रापर्टी डीलर की पत्नी ने अज्ञात लोगों पर पति को जहर देने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि प्रापर्टी डीलर पर काफी कर्जा है। लोग उससे अपने पैसों का तगादा करते रहते हैं।
मोहल्ला लक्ष्मण गंज निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद हसीन प्रापर्टी डीलर का काम करता है। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे वह सल्फाज खाकर घर पहुंचा। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। तब उसकी पत्नी नगीना ने अपनी सास रफीकन व ससुर मुकीम को घटना से अवगत कराया। इसके बाद परिजन उसे सीएचसी ले गए।
हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद हसीन को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसके पिता ने बताया कि उनके पुत्र पर काफी कर्जा है। आए दिन लोग अपने रुपये मांगने के लिए घर आते रहते हैं। उनका पुत्र नाम का ही प्रापर्टी डीलर है, कामधाम कुछ नहीं करता है। उसके परिवार का खर्चा भी वह स्वयं उठाते हैं। मोहम्मद हसीन की पत्नी का आरोप है कि कुछ लोगों का फोन आया था। उन्हीं लोगों ने उनके पति को जहर खिला दिया।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: तीन माह से गायब युवक का सड़ा-गला शव मालन नदी के पास मिला
