बरेली: ए डबल प्लस ग्रेड मिली, अब इसे बरकरार रखना होगा, रुविवि के कुलपति ने अभिनंदन समारोह में कही बात

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन में ए डबल प्लस ग्रेड प्राप्त होने पर रविवार को अटल सभागार में अभिनंदन समारोह हुआ। इसमें कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कहा कि इस ऊंचाई तक विश्वविद्यालय के पहुंचने में अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, स्टाक होल्डर से लेकर सभी का अहम योगदान रहा है।

अब इस ऊंचाई को बरकरार रखना होगा। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। सेवानिवृत्त प्रो. वीपी सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विश्वविद्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने आप को स्थापित किया है और मूल्यांकन में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग प्राप्त करके अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित भी किया है।

ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त होने के पश्चात विश्वविद्यालय में शिक्षा क्षेत्र में और आगे बढ़ने का रास्ता खुलेगा। प्रो. आरपी सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में क्षमताओं की कमी नहीं है। इस बार सभी ने एक इकाई के रूप में मिलकर कार्य किया और कठिन समय में अपने आप को सुधारते हुए देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाई।

प्रो. अमरेश कुमार ने कहा कि उत्कृष्ट श्रेणी की ग्रेड प्राप्त करने के पश्चात आप सभी की जिम्मेदारी है कि इस ग्रेड को बना करके रखें। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल, एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह,

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से प्रो. संजय मिश्रा, प्रो. पीबी सिंह, प्रो. एसएस बेदी, प्रो. विनय ऋषिवाल, प्रो. जेएन मौर्य, प्रो. एसके पांडेय, प्रो. आलोक श्रीवास्तव, प्रो. संजय गर्ग मौर्य, प्रो. एके सिंह, परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार, डॉ. अमित सिंह, आनंद मौर्य, सुनीता यादव, डॉ. ज्योति पांडे, डॉ. इंदरप्रीत, रामबाबू, विमल कुमार, छवि शर्मा, जहीर अहमद, तपन वर्मा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: वनखंडीनाथ मंदिर मार्ग पर कर्मचारियों ने डाल दिये रोड़े, लोग हो रहे चोटिल

संबंधित समाचार