कानपुर में EV शोरूम में लगी भीषण आग, 48 गाड़ियां जलीं - कारोबारी झुलसा 

आग की घटना से 80 लाख के नुकसान का अनुमान 

कानपुर में EV शोरूम में लगी भीषण आग, 48 गाड़ियां जलीं - कारोबारी झुलसा 

कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज थानाक्षेत्र स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में शोरूम में खड़ीं 48 स्कूटी व बाइक जलकर खाक हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में पूरा शोरूम धू-धूकर जलने लगा। इस दौरान बगल की फैक्ट्री में काम करने वाले गार्ड की सूचना पर पहुंचे कारोबारी ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह चपेट में आकर झुलस गए। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब 80 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं है।

गोविंद नगर के रहने वाले अनमोल गुलाटी का फजलगंज स्थित फायर स्टेशन के पास फ्यूचर इलेक्ट्रिक राइड नाम से शोरूम है। यह हैदराबाद की कंपनी है। जिसमें इलेक्ट्रिक से चलने वाले दोपहिया वाहन स्कूटी और बाइक बेचे जाते हैं। शनिवार रात डेढ़ बजे के करीब शोरूम में तेज धुआं निकलता दिखाई दिया। जिसकी सूचना बगल की फैक्ट्री में काम करने वाले गार्ड ने सूचना शोरूम मालिक कारोबारी अनमोल को फोन पर दी। वह घटना की सूचना पाते ही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके के लिए निकल पड़े। यहां पहुंचते ही शोरूम धू-धूकर जल रहा था। आनन-फानन फजलगंज फायर स्टेशन पर जाकर आग लगने की जानकारी दी। सीएफओ दीपक शर्मा व एफएसओ परमानंद पांडेय कुछ ही मिनटों में दमकल की तीन गाड़ियों संग घटना स्थल पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 

अधिकारियों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं है। शोरूम मैनेजर के अनुसार घटना के समय शोरूम में करीब 43 नए दोपहिया वाहन व 5 सर्विस के लिए आए थे। आग से करीब 80 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है। 

शोरुम मालिक झुलसे, आसपास की फैक्ट्रियों में हड़कंप 
देर रात आग लगने की जानकारी पर शोरूम मालिक अनमोल गुलाटी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के प्रयास में वह हाथ से झुलस गए। धू-धूकर जलते शोरूम को देखकर आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वालों में हड़ंकंप मच गया। कर्मचारियों ने बताया कि अभी हाल ही में गाड़ियों की एक लॉट आई थी। 

बोले जिम्मेदार  
शोरूम में आग लगने की जानकारी काफी देर से मिली। जिसके चलते अंदर रखा काफी सामान जल गया। शॉर्ट सर्किट से हादसे का अनुमान है। आग से पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया। -दीपक शर्मा, सीएफओ

ये भी पढ़ें -Hardoi Breaking News : चचेरे भाई-बहन की तालाब में डूब कर मौत