यूपी ATS ने दो संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, हिजबुल से बताया जा रहा Connection
लखनऊ, अमृत विचार। रविवार को यूपी एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार ये दोनों ऑनलाइन आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने और जेहाद जैसे विषयों पर आधारित सामग्री को फ़ैलाने का काम कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकियों के नाम रिजवान खान और सद्दाम शेख हैं। रिजवान जम्मू-कश्मीर जबकि सद्दाम यूपी के गोंडा का रहने वाला है। दोनों आतंकियों के हिजबुल मुजाहिद्दीन से कनेक्शन बताये जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार सद्दाम शेख गोंडा के देहात कोतवाली के रहने वाला है। वह बिहार की एक फैक्ट्री में काम कर चुका है। जबकि रिजवान भी एक नामी कंपनी में सेवाएं दे रहा था। इन दोनों को (यूएपीए) गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल एटीएस इनसे पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : विजय चौधरी एनकाउंटर के सरकारी गवाह के हमलावर गिरफ्तार