बाजपुर: रास्ता बंद करने से भड़के ग्रामीण, पुलिस ने आरोपी का चालान किया
बाजपुर, अमृत विचार। पानी निकासी के नाम पर लोडर की मदद से मुख्य रास्ता खोदकर बंद करने पर प्रभावित ग्रामीण भड़क गए और इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहसबाजी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी व्यक्ति को अपने साथ कोतवाली ले आई जिसका शांतिभंग में चालान किया गया है।
ग्राम मुड़िया पिस्तौर देहात के लोगों ने मोहल्ले में निवासरत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर पानी निकासी के बहाने उनके घरों को जाने वाले मुख्यमार्ग को खोदकर रास्ता बंद करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिसके चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद बढ़ने लगा।
इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष झगड़ते रहे जिसके चलते पुलिस रास्ता बंद करने के आरोपी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज कुमार को कोतवाली ले आई। ग्रामीणों ने आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ संयुक्त तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसआई प्रकाश चंद ने बताया कि हंगामा करने वाले मनोज कुमार के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई है।
