कानपुर: हेड कांस्टेबल ने मेडिकल छात्रों को बर्बातापूर्वक पीटा, लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में हॉस्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहे दो छात्रों को पैसे के लेनदेन को लेकर थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने बर्बतापूर्वक पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। युवकों की पीठ पर इतनी चोटें दिखी कि किसी को तालिबानी सजा दी गई हो।

पीड़ितों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। जिस पर वह लोग आनन-फानन शहर पहुंच गए। इसके बाद परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत घायल बेटों के साथ पुलिस कमिश्नर से की। डीसीपी प्रमोद कुमार ने हेड कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।
   
मूलरूप से बिहार के गोपालगंज का रहने वाला अखिलेश कुशवाहा और जिला संतकबीर नगर निवासी अंकित शर्मा मेडिकल की तैयारी काकादेव स्थित वंशिका हॉस्टल में रहकर कर रहे हैं। इसी हॉस्टल में थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राहुल कुमार भी रह रहा है। 

दोनों छात्रों ने बताया कि शुक्रवार शाम काकादेव थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने रुपये की मांग की। उन लोगों ने देने से मना किया तो दोनों को बर्बातापूर्वक मारापीटा। जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं हैं। घटना को अंजाम देकर आरोपी हेड कांस्टेबल भाग निकला।

आरोप है, कि उन लोगों ने घटना की शिकायत काकादेव पुलिस से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद दोनों ने अपने-अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिस पर वह लोग शनिवार को पहुंच गए। उन्होंने बताया कि माता पिता के साथ उन लोगों ने आरोपी हेड कांस्टेबल की शिकायत पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से की।

जिस पर उन्होंने उन लोगों को थाने भेजकर मेडिकल कराकर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं इस संबंध में काकादेव थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि थाने कोई शिकायत नहीं करने आया। उन्होंने मेडिकल और किसी प्रकार की विधिक कार्रवाई से इंकार किया। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो छात्रों द्वारा काकादेव थाने पर नियुक्त कांस्टेबल पर मारपीट और पैसे के लेनदेन के आरोप लगाए गए हैं। डीसीपी की जांच में हेड कांस्टेबल का दोष सिद्ध हुआ है। जिस पर उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है..., शिवा सिंह, एसीपी स्वरूप नगर।

यह भी पढ़ें:-Video: यूपी रोडवेज की चलती बस में कंडक्टर बना रहा था महिला से शारीरिक संबंध, वीडियो हुआ वायरल

संबंधित समाचार