प्रतापगढ़: बाइक सवार दबंगों ने दुकान पर जमकर किया तांडव, दो घण्टे बंद रही बाजार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रानीगंज/प्रतापगढ़। बाइक सवार हमलावरों ने सुल्तानपुर बाजार में किराने की दुकान में जमकर तांडव किया। दुकानदार की पिटाई कर तोड़फोड किया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। विरोध में दो घंटे तक बाजार बंद रही। रानीगंज के सुल्तानपुर बाजार में राजकुमार उर्फ पप्पू जायसवाल की किराने की दुकान है। सुबह कहासुनी को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि दोपहर में बाइकों सवार कई युवक पहुंचे दबंगई करने लगे।
 
दुकान के सामान को तितरबितर कर दिया। राजकुमार को मारने लगे तो पत्नी ने शोर मचाया तो बाजार के लोग दौड़ कर पहुंचे। एक हमलावर को पकड़ पिटाई कर दी,हमलावरों की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। लोगों को आता देख अन्य हमलावर तमंचा लहराते भाग निकले। बाजार में अफरातफरी मच गई। 

घटना के विरोध में दो घण्टे तक दुकानें बंद रही। भीड़ की पिटाई से घायल देवगढ़ कमासिन गांव के विवेक कुमार प्रजापति (20) को पुलिस सीएचसी रानीगंज ले आई,जहां से चिकित्सकों ने प्रताप बहादुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह मयफोर्स पहुंचे राजकुमार और दुकानदारों से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें:-Video: यूपी रोडवेज की चलती बस में कंडक्टर बना रहा था महिला से शारीरिक संबंध, वीडियो हुआ वायरल

संबंधित समाचार