बिजनौर: कुर्बानी को लेकर नई परंपरा शुरू करने के प्रयास में 18 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सभी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया
नजीबाबाद(बिजनौर), अमृत विचार। पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर सैद उर्फ नयागांव में कुर्बानी को लेकर नई परंपरा शुरू करने की कोशिश में 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर ईद-उल-अजहा के दिन अपरंपरागत रूप से कुर्बानी करने का आरोप है।
मंडावली थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव मिर्जापुर सैद उर्फ नयागांव में पशुओं का की कुर्बानी का प्रयास किया जा रहा था। वह पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि किसी को भी नई परंपरा शरू करने नहीं दी जाएगी। पहले से गांव में कोई कुर्बानी नहीं होती है, जिस कारण इस बार भी नहीं होगी।
पुलिस के समझाने के बाद भी आरोपी उत्तेजित हो गए हंगामा करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने मामले से संबंधित 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सभी आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने बताया कि सभी आरोपियों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई थी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : बुद्ध प्रिय सिंह के एडी बेसिक बनने पर शिक्षकों में खुशी, अजीत बने बीएसए
