रुद्रपुर: कंपनी के ठेकेदार व सुपरवाइजर पर बंधक बनाने का आरोप
सिडकुल की नामी गिरामी ऑटो कंपनी का है मामला

श्रमिकों ने एसएसपी को पत्र देकर उठाई कार्रवाई की मांग
रुद्रपुर, अमृत विचार। औद्योगिक आस्थान सिडकुल में श्रमिक उत्पीड़न के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सिडकुल की एक नामी गिरामी ऑटो कंपनी के ठेकेदार और सुपरवाइजर पर श्रमिकों ने बंधक बनाकर अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। श्रमिकों ने एसएसपी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
इंद्रा मैन पावर एंड सिक्योरिटी सर्विस, बीएस इंटरप्राइजेज से अनुबंधित सिडकुल की नामी गिरामी ऑटो कंपनी के श्रमिक शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी को संबोधित ज्ञापन एसपी सिटी को सौंपा। उनका कहना था कि 25 जून को कंपनी का श्रमिक भिखारी लाल गैलेंडर मशीन में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जो बरेली स्थित हायर सेंटर में भर्ती है।
परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण श्रमिकों के एक शिष्टमंडल ने कंपनी के ठेकेदार, सुपरवाइजर से परिवार को आर्थिक सहायता देने और श्रमिक के उपचार की बेहतर व्यवस्था बनाने की मांग की। आरोप था कि मदद करने की बजाए ठेकेदार-सुपरवाइजर ने साथियों के साथ मिलकर सभी को बंधक बना लिया और अभद्रता करते हुए हाथापाई कर जान से मारने की धमकी दी।
जिसकी शिकायत सिडकुल पुलिस से की थी। बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने एसएसपी से ठेकेदार व सुपरवाइजर सहित अज्ञात लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही आगाह किया कि यदि जल्द ही न्याय नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर रोहिताश कुमार, हरपाल सिंह, मोहित स्वरूप, भगवान दास, राजकुमार, नंदलाल, सोमपाल सिंह, चित्र सिंह, नंदकिशोर, काली चरण, राम कैलाश, राजेंद्र प्रसाद, सुदेश कुमार, मुनेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।