कांग्रेस ने मणिपुर के हालात पर प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस ने मणिपुर के हालात पर प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और इस मामले में उनके संवेदनशील नहीं होने का आरोप लगाया। कांग्रेस के संचार विभाग प्रभारी जयराम रमेश ने दिल्ली विश्वविद्यालय के समापन सत्र में प्रधानमंत्री के संबोधन का जिक्र करते हुए अपने ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री के पास उस विश्वविद्यालय के

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार जुलाई में : देवेन्द्र फडणवीस

शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मेट्रो में यात्रा करने का समय है, जिसने उन्हें 'संपूर्ण राजनीति विज्ञान' में एमए की डिग्री तो दी, लेकिन उन्हें मणिपुर की मौजूदा परिस्थितियों के प्रति संवेदनशील होना नहीं सिखाया।”

कांग्रेस मणिपुर के उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस मणिपुर के मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाती रही है। कांग्रेस ने मणिपुर में मौजूदा संकट के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। 

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु में मंत्री को बर्खास्त करने का राज्यपाल का फैसला तानाशाही : सुप्रिया सुले