Bakrid 2023 : Banda में ईद-उल-जुहा की नमाज पर भी दिखा तेज बारिश का असर, गले मिलकर दी दिली मुबारकबाद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में ईद-उल-जुहा की नमाज पर भी दिखा तेज बारिश का असर।

बांदा में ईद-उल-जुहा की नमाज पर भी दिखा तेज बारिश का असर। ईदगाह की बजाय मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद गले मिलकर दिली मुबारकबाद दी।

बांदा, अमृत विचार। बारिश के चलते अबकी ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज ईदगाह की जगह मस्जिदों में अदा की गई। बकरीद की मुख्य नमाज नवाबी जामा मस्जिद में अदा की गई। शहर की अन्य मस्जिदों मे बकरीद की नमाज अदा की गई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। 

गुरुवार को सुबह से ही ईद-उल-जुहा की तैयारियां शुरू हो गईं। सुबह से तेज बारिश के चलते ईदगाह की बजाए मस्जिदों में ईद-उल-जुहा की नमाज अदा की गई। मुख्य नमाज नवाबी जामा मस्जिद में अदा हुई। नमाजियों की भीड़ को देखते हुए यहां अलग-अलग तीन बार पेशइमामों ने नमाज अदा कराई। हजारों की संख्या में ईदुज्जुहा की नमाज अदा करने को लोग पहुंचे। मौलाना ने नमाज और तकरीर में कुर्बानी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को बुराइयों से बचने की जरूरत है।

बांदा News

मुस्लिम समाज सामाजिक बुराइयों को दूर करके ही तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने लोगों से साफ-सफाई पर ध्यान देने और इत्तेहाद के साथ रहने को कहा। मुसलमान नमाज की पाबंदी करें। हराम से बचें और हलाल की कमाई न खाएं। बकरीद की नमाज के बाद मौलाना ने दुआ कराई। मुल्क में अमन और तरक्की के साथ मुसलमानों की जायज तमन्ना पूरी करने, कारोबार में तरक्की होने, बीमारों को शिफा देने, बेगुनाहों की रिहाई कराने, हर मुसलमान को नमाज का पाबंद बनाने और आपसी भाईचारा बनाए रखने को दुआ की गई।

नमाज खत्म होने के बाद लोग गले मिले और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।   शहर की जामा मस्जिद समेत रब्बानिया मस्जिद, शेख सरवर साहब मस्जिद, मरकज मस्जिद, पीर वाली मस्जिद, गौसिया मस्जिद, गुलाब बाग मस्जिद, बोडे वाली मस्जिद, ऊंट मोहाल मस्जिद, छोटी ईदगाह, हिरा मस्जिद, अमानिया मस्जिद समेत अन्य मोहल्लों में स्थित मस्जिदों में बकरीद की विशेष नमाज अदा की गई। इसके बाद तीन दिवसीय कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हो गया।

चाक-चौबंद व्यवस्था को तैनात रहे अफसर

ईद-उल-जुहा की नमाज के चलते गुरुवार को सुबह के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। अलीगंज चौकी पर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल , एसपी अभिनंदन, एडीएम उमाकान्त त्रिपाठी, एएसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र समेत क्षेत्राधिकारी नगर गवेंद्र पाल गौतम के साथ कोतवाली प्रभारी समेत कई थानाध्यक्ष और शहर के सभी  चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मी कड़ी मशक्कत करते हुए देखे गए। नमाज के बाद अफसरों ने गले मिलकर मुबारकबाद दी। पूरे दिन शहर की गलियां पुलिस हूटरों से गूंजती रहीं।

ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह से मनाई गई बकरीद

शहर समेत ग्रामीण इलाकों में प्रेम-भाईचारा के साथ बकरीद मनाई गई। चिल्ला क्षेत्र के सादी मदनपुर, गौसिपुर, लौमर आदि गांव में शांतिपूर्वक नमाजियों ने नमाज अदा की। इस दौरान थानाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह व कस्बा इंचार्ज केशवराम अपने हमराहियों के साथ गांवों में गश्त करते रहे। हिंदू-मुस्लिमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अतर्रा में भी बकरीद की विशेष नमाज अदा की गई। कस्बा समेत ग्रामीण इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। बबेरू  क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांवों में स्थित मस्जिदों में बकरीद की विशेष नमाज अदा की गई। हरदौली, आलमपुर, बगेहटा, औगासी, मर्का, कोर्रही आदि गांवों में बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

संबंधित समाचार