Veer Bahadur Singh Purvanchal University : बीपीएड,एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के आवेदन शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जौनपुर‌, अमृत विचार। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध बीपीएड एवं एमएड पाठ्यक्रम में सत्र 2023- 25 में प्रवेश हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए सामान्य और पिछड़ी जाति का आवेदन शुल्क ₹1000 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए 750 रुपये निर्धारित किया गया है। 

जो अभ्यर्थी पात्रता परीक्षा के अंतिम वर्ष के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं वह भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन काउंसलिंग के समय उन्हें अपना अंकपत्र उत्तीर्ण होने का देना होगा। इस आशय का आदेश कुलसचिव कार्यालय से जारी किया गया है। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें -UP में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बकरीद, अखिलेश यादव ने दी बधाई

  

संबंधित समाचार