रामपुर: दबंगों पर लगाया मंदिर ढहाने का आरोप, जमकर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शहजादनगर, अमृत विचार। जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंगों ने निर्माणाधीन मंदिर ढहा दिया। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इधर, मौका पाकर दंबग फरार हो गए। मामले में तहरीर दे दी गई है।

शहजादनगर थाना क्षेत्र के अताईनगर मऊ गांव निवासी ग्राम प्रधान सीताराम यादव ने थाने में दी तहरीर में बताया गांव के बाहरी छोर पर पंचायत घर बनवाया गया था। पंचायत घर के पास में ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीन पर कुछ दबंगों ने कूड़ा डालने के लिए एक घूरा नुमा स्थान बना लिया था।

ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन ने जगह की साफ-सफाई करवाकर मंदिर स्थापना की मंजूरी दे दी थी। जिसके चलते उस जगह पर एक मंदिर का निर्माण शुरू करा दिया गया था। मंदिर का निर्माण चल ही रहा था कि गांव के कुछ दबंगों ने बुधवार देर रात्रि में निर्माणाधीन मंदिर को जमींदोज कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों को मामले की जानकारी हुई तो घटनास्थल पर हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर चौकी इंचार्ज राजीव त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

इस जगह पर पहले भी मंदिर था, जहां मूर्ति स्थापित हुई थी। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने अपना कब्जा जमा लिया था। पहले भी मारपीट हो चुकी है। जिसमें कार्यवाही की गई थी। फिलहाल, मामले को शांत करवा दिया गया। - धमोरा चौकी इंचार्ज राजीव त्रिपाठी।

बुधवार देर रात कुछ ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मंदिर को तोड़ दिया था। आरोपी दबंग किस्म के हैं। पहले भी मारपीट का विवाद हो चुका है। चौकी में तहरीर दे दी गई, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है--- सीताराम यादव, ग्राम प्रधान।

ये भी पढ़ें- रामपुर: नगमा खातून से गुड़िया रानी बनी युवती ने एसपी से कहा- साहब! मेरी जान बचा लो ये लोग मुझे मार डालेंगे

संबंधित समाचार