भारत के ऋषि-मुनियों की देन योग को आज पूरा विश्व अपना रहा है : राज्यपाल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एकेडमिक ब्लाक में नवस्थापित योगशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा ‘‘योग द्वारा स्वास्थ्य लाभः वैज्ञानिक आधार‘‘ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने योग की वैज्ञानिकता पर शोध के उद्देश्य से इस योगशाला की स्थापना के विचार की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस योगशाला में मरीजों को स्वास्थ्य सुधार का एक नवीन वातावरण प्राप्त होगा। इसके साथ ही शोध में लगे छात्र यह जान सकेंगे कि किस प्रकार के योग से कौन से रोग में शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है।

उन्होंने कहा कि भारत के ऋषि-मुनियों की देन योग को आज पूरा विश्व अपना रहा है। उन्होंने इसी क्रम में हाल ही में 21 जून को योग दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 180 देशों द्वारा योग में प्रतिभाग करने की चर्चा की। उन्होंने कहा कि योग को लेकर आज भारत पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में बताया कि आज विश्व में कई देशों में योग से होने वाले स्वास्थ्य सुधारों पर शोध हो रहे हैं। विदेशों में भी योगशालाएं स्थापित हुई हैं। भारत के पीजीआई, चण्डीगढ़ के न्यूरोलॉजी विभाग में भी एक योग लैब स्थापित है। उन्होंने सिंगापुर में स्थापित तिरिसुला योग लैब तथा यूएसए में स्थापित कृपालू सेण्टर फार योगा एण्ड हेल्थ सहित कुछ अन्य योगशालाओं का जिक्र भी किया, जो इस दिशा में कार्य कर रही हैं।

ये भी पढ़ें - बकरीद के त्योहार के दौरान कुर्बानी के अवशेषों का शीघ्र निस्तारण किया जाए : एके. शर्मा

संबंधित समाचार