हल्द्वानीः अवकाश में भी होंगे गौला के खनन वाहन सरेंडर, दो दिन बाद समाप्त हो रही है गौला की खनन अवधि

हल्द्वानीः अवकाश में भी होंगे गौला के खनन वाहन सरेंडर, दो दिन बाद समाप्त हो रही है गौला की खनन अवधि

हल्द्वानी, अमृत विचार। दो दिन बाद गौला खनन की अवधि समाप्त हो रही है और गुरूवार को बकरीद का सार्वजनिक अवकाश है। आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने बताया कि गुरूवार को सार्वजनिक अवकाश पर भी वाहन स्वामी वाहन सरेंडर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन वाहन स्वामियों ने अभी तक वाहन सरेंडर नहीं किए हैं वह अवकाश के दिन भी आरटीओ कार्यालय आकर वाहन सरेंडर कर सकते हैं। बताया कि गौला खनन वाहनों की संख्या 5 हजार से अधिक है इसे देखते हुए कार्यालय की पंजीयन शाखा में वाहन सरेंडर की प्रक्रिया के लिए 7 काउंटर्स बनाये गए हैं।

यह भी पढ़ें-  हल्द्वानीः जाम से निपटेगी जेसीबी, सिंधी चौराहा और केमू से हटेगा अतिक्रमण, आईजी ने लिखा डीएम को पत्र

सभी वाहन स्वामी सरेंडर करते समय अपने वाहन से संबंधित परमिट, फिटनेस व आरसी को संबंधित काउंटर पर जमा करवा सकते हैं  जहां से वाहन स्वामी को प्रपत्र जमा करने संबंधी पक्की रसीद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केवल ऑनलाइन फीस जमा करना इस बात का समाधान नहीं है कि वाहन सरेंडर हो गया है, ऑनलाइन जमा की गई सरेंडर फीस की स्लिप और वाहन के प्रपत्र आरटीओ कार्यालय में जमा करने होंगे जिसके बाद कार्यालय द्वारा वाहन को सरेंडर किया जाएगा। 

वहीं, दूसरी तरफ वाहन स्वामियों ने आरोप लगाया है कि रसीद ऑनलाइन नहीं कट रही है। आरटीओ ने ऑनलाइन रसीद नहीं कटने का कारण हेड क्वार्टर से सर्वर में खराबी होना बताया और जल्दी ठीक होने की बात कही।  लेकिन वाहन स्वामियों का कहना है कि हजारों खनन वाहनों को सरेंडर होना है और उनके पास केवल 2 दिन शेष हैं।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः काहै की बकरीद-बिन पानी सब सून, लोगों की पीड़ा सुन हो जाएंगे...