कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक UPI पर कर सकते हैं रूपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
नई दिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने आज घोषणा की है कि कोटक ग्राहक अब यूपीआई इनेबल्ड ऐप् के साथ यूपीआई पर अपने रूपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक यूपीआई पर उपयोग करने के लिए सात रूपे क्रेडिट कार्ड में से चयन कर सकते हैं। यूपीआई पर कोटक रूपे क्रेडिट कार्ड के लिंक होने से ग्राहकों को अपने फिजिकल क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी।
कोटक बैंक के ग्राहक देशभर में क्यूआर कोड और पीओएस डिवाइस के साथ मर्चेंट आउटलेट्स पर यूपीआई ऐप से भुगतान कर सकते हैं। यह एकीकरण कई लाभ प्रदान करता है क्योंकि यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कोटक रूपे क्रेडिट कार्ड न केवल सरल है बल्कि सुरक्षित भी है क्योंकि ग्राहकों को फिजिकल क्रेडिट कार्ड ले जाने की आवश्यकता नहीं है। इसके अतिरिक्त, रूपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन के साथ-साथ इन-स्टोर ट्रांजैक्शन के लिए भुगतान करने के लिए भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें - औरंगजेब लेन का नाम बदलकर किया गया डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन
