हल्द्वानीः ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने सरकार को जमकर घेरा, निवेशकों को पैसा वापस करने की उठाई मांग
हल्द्वानी, अमृत विचार। बुधवार को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर निशाना साधा। संगठन के संयोजक सुखदेव शास्त्री ने बताया कि सरकार की ओर से बनाये गये बड्स एक्ट 2019 के नियम का सक्षम अधिकारी उल्लंघन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि देश में लगभग 42 करोड़ नागरिकों के साथ हजारों ठग कंपनीज़ बारी- बारी से ठगी कर रहे थे। जिसके बाद केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाकर पीड़ितों को भुगतान के लिये सक्षम अधिकारियों को नियुक्त किया गया था जिसके बाद निय़ुक्त अधिकारियों की ओर से लापरवाही की जा रही है।
संगठन की नैनीताल जिलाध्यक्ष रेनु लटवाल ने बताया कि जिस तरीके से तमाम लोगों के साथ ठगी की जा रही है जिस पर सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाया गया। बावजूद अधिकारी अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरत रहे हैं। कानून बनने के बाद भी 42 करोड़ ठगी परिवारों के साथ अन्याय हो रहा है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 31 जुलाई को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़े स्तर पर होगा। जिसमें पूरे देश से लोग अपने हक की आवाज उठायेंगे।
इस मौके पर उधमसिंहनगर के जिला संयोजक ओएस भास्कर, बागेश्वर जिला अध्यक्ष ललित कांडपाल, जिला उपाध्यक्ष उमा रावत, जिला सचिव जानवी बिष्ट, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बर्गली के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- नैनीतालः भूस्खलन से पंगुट मार्ग पर आधी सड़क ढही, पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त
