छत्तीसगढ़: हाथी के हमले में एक की मौत, चार मकान क्षतिग्रस्त

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में एक ग्रामीण की हाथी के हमले से मौत हो गई। ग्राम बोजिया निवासी एतवार सिंह बरेठ वनोपज एकत्रित करने जंगल गया था, इसी दौरान हाथियों के झुंड ने ग्रामीण को पटक पटक कर मार डाला। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार धरमजयगढ़ वनमंडल में हाथियों के झुंड विचरण कर रहे हैं।

 बीती रात हाथियों ने चार मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं आज सुबह वनोपज बीनने गए एक ग्रामीण की हाथियों के हमले से मौत हो गई। बोजिया निवासी एतवार सिंह बरेठ पत्नी के साथ अपने खेत के पास निंगा बहरी क्षेत्र में वनोपज बीनने गया था, इसी दौरान हाथियों के झुंड से सामना हो गया। हाथियों के झुंड ने एतवार सिंह पर हमला कर दिया और उसकी पत्नी ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। सूत्रों ने कहा कि पीड़ित परिवार को नियमों के अनुरूप मुआवजा दिया जाएगा। 

ये भी पढे़ं- कांग्रेस शासन में नक्सलियों को पीछे धकेला गया, 650 गांव उनके चंगुल से मुक्त कराए गए : बघेल