बरेली: डाटा एंट्री ऑपरेटर के प्रशिक्षण के लिए साक्षात्कार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली कॉलेज में रोजगार सृजन केंद्र के तहत 27 सीटों पर होने हैं प्रवेश =ब्यूटीशियन के प्रशिक्षण के लिए बुधवार को होगी प्रवेश परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में रोजगार सृजन केंद्र में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कई ट्रेड में अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इनमें कई ट्रेड ऐसी हैं, जिनमें सीटों से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें प्रवेश के लिए परीक्षा के साथ साक्षात्कार भी कराए जा रहे हैं। मंगलवार को डाटा एंट्री ऑपरेटर के प्रशिक्षण के लिए साक्षात्कार हुए। जिसमें से पहले दिन सिर्फ चार का चयन हुआ, जबकि 27 सीटें हैं। बुधवार को ब्यूटीशियन के प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।

स्वरोजगार सृजन केंद्र के समन्वयक डॉ. राजीव यादव ने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के प्रशिक्षण के लिए 200 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें से 130 ने प्रवेश परीक्षा पास की थी। मंगलवार को काउंसिलिंग में 90 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। काउंसिलिंग में अभ्यर्थी के साथ उसके अभिभावकों को भी बुलाया गया था और उनसे भी वार्ता की गई ताकि भविष्य में छात्र बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर सके। 

इस दौरान छात्रों के इंटरेस्ट के बारे में भी पूछा गया। एक छात्र फर्रुखाबाद से भी काउंसिलिंग में हिस्सा लेने आया था। पहले दिन चार का चयन किया गया। वहीं ब्यूटीशियन के प्रशिक्षण के लिए 165 ने आवेदन किया था। इसकी भी 27 सीटें हैं। इनकी बुधवार को सुबह 11 से 12 बजे तक वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इसके अलावा वर्मी कंपोस्टर में 33, फूड प्रोसेसिंग में 50 आवेदन आए हैं। इनमें भी प्रवेश लिए जाएंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: कोलतार मिक्स बजरी लेकर जा रहे ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

 

संबंधित समाचार