नैनीतालः मुख्य उद्यान अधिकारी कार्यालय के दस्तावेज करें सीज- हाईकोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नैनीताल, अमृत विचार। हाईकोर्ट ने उद्यान विभाग में हुए घोटाले की जांच सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी द्वारा कराए जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य सरकार, सीबीआई और उद्यान अधिकारी, नैनीताल सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। 

मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए पूर्व निदेशक, उद्यान को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से पूछा है कि घोटाले के जो बिन्दु जनहित याचिका में उठाए गए हैं, उनकी प्रारंभिक जांच हो सकती है कि नहीं, अगली तारीख तक कोर्ट को बताएं। वहीं, कोर्ट ने नैनीताल के मुख्य उद्यान अधिकारी कार्यालय द्वारा की गई खरीद और ब्रिक्री के सभी दस्तावेजों को सीज करने के आदेश भी दिया है। 

यह भी पढ़ें- नैनीताल: कोसी रेंज में कोर्ट कमिश्नर करेंगे अवैध खनन की जांच

मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 18 जुलाई की तिथि नियत की है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा है कि जो आरोप उन्होंने जनहित याचिका में लगाए हैं, उनकी एक प्रति सीबीआई को दें। मामले के अनुसार, दीपक करगेती ने याचिका में उद्यान विभाग में लाखों रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में कई वित्तीय व अन्य गड़बड़ियां हुई हैं, जिसकी सीबीआई या फिर किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराई जाए। 

याचिका में कहा गया कि, शीतकालीन सत्र में निलंबित उद्यान निदेशक द्वारा पहले एक नकली नर्सरी अनिका ट्रेडर्स को पूरे राज्य में करोड़ों की पौध खरीद का कार्य देकर बड़े घोटाले को अंजाम दिया। जब उद्यान लगाओ-उद्यान बचाओ यात्रा से जुड़े किसानों और उत्तरकाशी के किसानों ने यह प्रकरण उठाया तो अनिका ट्रेडर्स के आवंटन को रद्द करने का पत्र जारी कर दिया गया।
 
याचिका में आरोप है कि नैनीताल में मुख्य उद्यान अधिकारी के साथ मिलकर एक फर्जी आवंटन जम्मू कश्मीर की एक और नर्सरी बरकत एग्रो फार्म को कर दिया गया, जिसमें हुए भौतिक सत्यापन में भी गड़बड़ी का जिक्र याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में किया है। बरकत एग्रो फार्म को इनवॉइस बिल आने से पहले ही भुगतान कर दिया गया, तो कहीं अकाउंटेंट के बिलों पर बिना हस्ताक्षर के ही करोड़ों रुपये ठिकाने लगा दिए। 

जनहित याचिका में सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण, उद्यान निदेशक, निलंबित उद्यान निदेशक, संयुक्त उद्यान निदेशक गढ़वाल व कुमाऊं मंडल, प्रभारी मुख्य उद्यान अधिकारी नैनीताल राजेंद्र सिंह, प्रभारी मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय, बरकत एग्रो फार्म जम्मू-कश्मीर, विशाल नर्सरी हिमाचल प्रदेश को भी पक्षकार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट ने दिये आदेश, वन बार-वन वोट नियम का कड़ाई से हो पालन

संबंधित समाचार